Nitish Kumar ने JP Nadda के सामने कह दी बड़ी बात, RJD पर साधा निशाना | Bihar News | वनइंडिया हिंदी

2024-09-06 27

Nitish Kumar Statement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एनडीए में जबसे वापसी की है.... प्रदेश का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है (Bihar Politics)... विपक्ष जहां नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने की अफवाहों को तूल दे रहा है... तो वहीं नीतीश कुमार बार-बार ये कह रहे हैं कि वे अब एनडीए का दामन नहीं छोड़ेंगे... उन्होंने एक बार फिर से ये बात दोहराई है... बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) बिहार दौरे पर है (JP Nadda Bihar Visit)... और इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की... इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, हम दो बार उन लोगों यानि आरजेडी (RJD) के साथ चले गए... गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी.



#nitishkumar #jpnadda #biharnews #biharpolitics #breakingnews #latestnews
~HT.178~PR.89~GR.344~